वीरधरा न्यूज़। बालोतरा@ डेस्क।
बालोतरा।खुले बोरवेल के कारण होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर सुशील कमार यादव ने खुले पड़े अकार्यशील बोरवेल, कुओं एवं टयूबवेल को बंद करने एवं सुरक्षित रूप से ढ़कने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला कलक्टर सुशील कमार यादव ने कहा कि अकार्यशील खुले बोरवेल, कुओं एवं टयूबवेल में दुर्घटनाओं के कारण कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं, इसलिए इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुर्व में बंद किये गये अकार्यशील खुले बोरवेल, कुओं एवं टयूबवेल का क्रास वेरिफिकेशन किया जाये। ताकि जो बोरवेल बंद होने से छूट गये है, उन्हे तुरन्त प्रभाव से बंद किये जाने की कार्यवाही की जा सकें। उन्होने कहा कि जिन खाताधारको के खेतों में अकार्यशील खुले बोरवेल, कुआं एवं टयूबवेल यदि है, तो तुरंत प्रभाव से बंद करावें। समय पर बंद नही करवाने की अवस्था में सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर श्री यादव ने कहा कि खुले बोरवेल बच्चों के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं इनमें गिरकर कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए ये कदम इन दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मददगार साबित होंगे इन्हे रोकने को जनसहभागिता का होना अनिवार्य है।