Invalid slider ID or alias.

भीलवाडा-शांतिभवन श्रीसंघ ने की युवाचार्य महेंद्र ऋषि से वर्ष 2026 के चातुर्मास के लिए विनती।

 

वीरधरा न्यूज। भीलवाड़ा@ श्री पंकज पोरवाल।

भीलवाड़ा। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन के संरक्षक नवरतमल बंब, अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़, समाजसेवी मदनलाल चौरड़िया, कंवरलाल सूरिया, महामंत्री नवरतनमल भलावत, महेंद्र छाजेड, राजेंद्रसिंह सुराणा, प्रकाश चौरड़िया, पुखराज धमाणी आदि सदस्य और पदाधिकारी महाराष्ट्र के वड़गांव पहुंचे। वहां श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्र ऋषि के सानिध्य में दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर शांतिभवन श्रीसंघ ने अगले वर्ष 2026 का चातुर्मास करने की विनती की। युवाचार्य महेंद्र ऋषि भीलवाड़ा श्रीसंघ की विनती पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए श्रीसंघ के पदाधिकारियों के समर्पण की सराहना कर उचित समय पर वर्ष 2026 का चातुर्मास घोषित करने का आश्वासन दिया।

Don`t copy text!