वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भेरुलाल धाकड़ निवासी फाचर सोलंकी के खेत पर अफीम की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान साथ में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, भंवर डांगी, भाजपा आईटी जिला सहसंयोजक कमलेश डांगी मायरा, डालचन्द्र डांगी युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष विकास डांगी मायरा, शांतिलाल डांगी, किशन डांगी, बग़दीराम डांगी, नन्द लाल डांगी, गोपाल डांगी, जसराज डांगी मायरा, भरत डांगी, सुनील धाकड़, रतन धाकड़, प्रकाश डांगी दिलकुश जाट भरत डांगी आदि मौजूद रहे।