शंभूपुरा पुलिस ने किया ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी का 48 घंटे में त्वरित खुलासा। ट्रॉली बरामद व चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी की घटना का प्रकरण दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर ही शंभूपुरा थाना पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई ट्रॉली को बरामद किया है। वहीं ट्रॉली को चोरी में प्रयुक्त वाहन ट्रैक्टर को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शंभूपुरा थाने के सामरी निवासी रूपलाल गुर्जर की ट्रैक्टर की ट्रॉली को नेशनल आयरन शम्भुपुरा के यहां सही कराने रखी हुई थी जिसको अज्ञात बदमाश द्वारा चुरा ले जाने के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने व ट्रॉली को बरामद करने के लिए सरितासिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ के निर्देशन व अनिल शर्मा, वृत्ताधिकारी भदेसर के सुपरविजन में थाना हाजा पर पुर्व में दर्ज ट्रोली चौरी के प्रकरण के साथ पतैरशी माल मुल्जिमान करने हेतु थानाधिकारी रामलाल द्वारा एएसआई डालचंद धाकड, हैडकानि धमेन्द्रसिंह, कानि प्रकाश कि एक टीम का गठन किया गया था। जिस पर टीम ने घटनास्थल के आस-पास के रास्तो के सीसीटीवी कैमरे देखे विश्लेषण किया अज्ञात मुस्तबा की सीडीआर व रूट चार्ट प्राप्त कर आसुचना संकलित कर मनोवैज्ञानिक तरिके व मुखबिर सुचना पर त्वरित अनुसंधान कर चौरी की घटना को अंजाम देने वाले मुल्जिम महेन्द्र जटिया पिता नारायणलाल जटिया उम्र 30 साल निवासी सिंहपुर थाना कपासन हाल सामरी थाना शम्भुपुरा जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार कर चोरी का माल मशरूका ट्रेक्टर की ट्राली व घटना कारीत करने के काम मे लिये ट्रेक्टर को बरामद किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही मे अनुसंधान अधिकारी एएसआई डालचंद व कानि प्रकाश का विशेष योगदान रहा।