Invalid slider ID or alias.

युवक पर जानलेवा हमला कर हाथ पैर तोड़े सिर में भी चोटे आई युवक गंभीर रूप से घायल। गंगरार क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर आमजन में भारी आक्रोश।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। क्षेत्र में दिनों दिन अपराध इस कदर बढ़ रहा है कि आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। ना जाने कब किसके साथ अनहोनी घटना घटित हो जाए कोई कह नहीं सकता।
जी हां उपखण्ड मुख्यालय से सटे एक गाव से फेक्ट्री जा रहे युवक को कार से टक्कर मार देने तथा उसके बाद हाथ पाँव तोड़ देने का मामला सामने आया हैं।
जानकारी के अनुसार गोवलिया ग्राम पंचायत के दादिया निवासी रंगलाल उर्फ भोजराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर प्रतिदिन की भाॅति अपने घर से मोटरसाईकिल पर सवार होकर पास ही की फेक्ट्री में मजदुरी के लिये निकला था और गांव से थोड़ी दुर आगे से तेज गति से आई एक कार ने रंगलाल उर्फ भोजराज गुर्जर की मोटरसाईकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते रंगलाल नीचे गिर गया। वही कार से चार पांच अज्ञात व्यक्ति उतरे और उन्होंने जमीन पर गिरे हुए व्यक्ति पर लठ व सरिये से ताबड़ तोड़ वार किये जिससे रंगलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर अन्य लोगों के आ जाने से कार सवार अज्ञात लोग लठ व सरिये को मौके पर ही छोड़ कर भाग गये। राहगीरों ने घायल रंगलाल को गंगरार अस्पताल पहुंचा। जहा से उसे आगे के इलाज हेतु चित्तौड़गढ़ के लिये रेफर कर दिया गया। वही मारपीट की सूचना पर आस पास के गावों से कई लोग अस्पताल पहुंच गए। तथा पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आये दिन क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। अपराधियों के दिनों दिन हौसले बुलंद हो रहे हैं और प्रशासन है कि ठोस कार्रवाई करने की बजाय इन लोगों के खिलाफ छोटी-मोटी कार्रवाई करके कार्य की इतिश्री कर रहा है। अप्रिय घटना को लेकर लोगों में भारी रोष देखने को मिला। रोष व्यक्त करते हुए लोगों ने आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की मांग की हैं। घटना की सूचना पर थानाधिकारी डीपी दाधिच सहित पुलिस जाप्ता पहुंचा।

Don`t copy text!