Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

 

वीरधरान्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।भूपालसागर ग्राम पंचायत क्षेत्र की सीमा से सटे मूंगाणा ग्राम पंचायत क्षेत्र के अन्तरर्गत आने वाले गांव गंगाराम जी का खेड़ा के ग्रामीणों ने एडवोकेट निर्मल मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कपासन उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गावं गंगाराम जी का खेड़ा कपासन तहसील क्षेत्र मे स्थित है और हमारे गांव का ग्राम पंचायत मुख्यालय कार्यालय मूंगाणा में स्थित है जो हमारे गांव से 7 किमी की दूरी पर स्थित है वही उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, चिकित्सालय और पुलिस थाना सहित सभी सरकारी कार्यालय कपासन में स्थित है, जो हमारे गांव से 12 किमी की दूरी पर स्थित है । इसके विपरीत भूपालसाग़र उपखण्ड मुख्यालय हमारे गांव से महज 2 किमी दूरी पर स्थित है । गंगाराम जी का खेड़ा के हम सभी नागरिक प्रशासन से मांग करते है कि हमारे गांव गंगाराम जी का खेड़ा गांव को मूंगाणा ग्राम पंचायत कार्यालय से हटाकर भूपालसागर या फिर बुल ग्राम पंचायत से जोड़ा जाए ताकि हमारे गांव के लोगो को सरकारी सुविधाएं जैसे, चिकित्सालय, राजस्व, शिक्षा, विधुत, पुलिस पेयजल, महिला बाल विकास, पंचायत समिति सुचारू रूप से ले सके । गंगाराम जी खेड़ा निवासी एडवोकेट निर्मल मीणा ने बताया की उपखण्ड अधिकारी सुवालका ने हमारे ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया को आप सभी ग्रामीणों की मांग जायज है। साथ ही उपखण्ड अधिकारी ने हमारी इस मांग को उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर राजस्थान मे ग्राम पंचायतो और पंचायत समितियो के पुनर्गठन व सीमांकन के अन्तर्गत नजदीकी ग्राम पंचायत भूपालसागर ग्राम पंचायत से गंगाराम जी का खेड़ा गाव को जल्द से जल्द जुड़वाने का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने का आश्वाशन दिया।
ज्ञापन देने के दौरान भैरूलाल जाट, सरवन जाट, हेमराज जाट, मधु जाट, कालूराम मीणा, शंभू मीणा, नंदराम जाट, शंकर मीणा, भेरुलाल, नंदराम जाट, रवि प्रकाश जाट, रोशन लाल भील सहित गंगाराम जी का खेड़ा गांव के कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Don`t copy text!