वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
बड़ीसादड़ी। उपखण्ड के ऑफरों का तालाब गांव जाने वाला एक निजी टेम्पो पलटी खा गया जिसमें सवार रत्तिचन्द जी का खेड़ा व किटखेड़ा गांव के राजकीय विद्यालय में अध्ययन रत 10 विद्यार्थियों सहित टेम्पो चालक घायल हो गए ऑफरों का तालाब गांव में शिक्षण व्यवस्था नही होने के चलते गांव के विद्यार्थी रत्तिचन्द जी का खेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व किटखेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए नियमित टेम्पो में बैठकर आते जाते है।शाम को विद्यालय से अवकाश होने के बाद प्रतिदिन की तरह से सभी टेम्पो में सवार होकर घर जा रहे थे कि अचानक टेम्पो की स्टेयरिंग फेल हो गई जिससे यह हादसा हुआ और पलटी खा गया। मौके पर चीख पुकार मच गई लोग मदद के लिए दौड़ पड़े, 108 एम्बुलेंस की मदद से बड़ीसादड़ी के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर चालक सहित तीन जनो को उदयपुर रेफर किया।
इस दुर्घटना में प्रवीण कुमारी मीणा,अंगूरी कुमारी मीणा, मनोहरसिंह पुत्र कमलेश मीणा, कमलेश पुत्र किशनसिंह,राजूसिंह पुत्र पप्पूसिंह, ममता कुमारी, संगीता पुत्री भेरूसिंह,नानी पुत्री रामसोह, सुकना मीणा चालक बालूसिंह मीणा घायल हो गए जिसमें से राजूसिंह, कमलेश चालक बालूसिंह को उदयपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर रत्तिचन्द जी का खेड़ा प्रधानाचार्य विनोद यादव व सभी शिक्षक किटखेड़ा के प्रधानाध्यापक प्रकाश बक्षी महुड़ी खेड़ा विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश जणवा समाज सेवी रामसिंह मीणा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश मीणा अस्पताल पहुंचे और घायलों मि सहायता की।