वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र के नीलकंठ महादेव मंदिर राणेरा की पाल ढूंढिया नांदोली खुर्द पर नीलकंठ महादेव विकास समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। जिसमें मेले संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है, साथ ही मंदिर में रंग रोगन डैकोरेशन, साफ सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया। समिति अध्यक्ष मांगी लाल चौबीसा एवं सचिव ललित सिंह भाटी ने बताया कि 25 फरवरी से आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेले में दुकानों हेतु प्लॉट आवंटन हेतु मेला ग्राउंड की साफ़ सफाई एवं प्लॉट की मार्किंग की गई एवं दिनांक 20 फ़रवरी गुरुवार से दुकानों के प्लॉट आवंटन शुरू कर दिए जाएंगे। पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी ने बताया कि 25 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा जिसमें 25 फ़रवरी मंगलवार को प्रातः 7.15 बजे शौभा यात्रा के साथ हवन यज्ञ किया जाएगा। तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी के साथ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा। वहीं रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण सेंद्री, भेरूलाल बारेगामा, नृत्यांगना पायल, नीलू, कॉमेडी किंग जसिया मारवाड़ी एंड पार्टी द्वारा रंगारंग प्रस्तुती दी जाएगी साथ ही 26 फरवरी को गायक कलाकार करण सोलंकी वह भेरुलाल बारेगामा नृत्यांगना राधिका शीतल एवं आकर्षक झांकियां की प्रस्तुति दी जाएगी। 27 फरवरी को प्रसिद्ध नृत्यांगना एवं गायक कलाकार रानी रंगीली, लक्ष्मण गुर्जर, महेंद्र सिंह, कॉमेडी रमेश कुमावत एवं पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। बुधवार को मेले के प्लॉट हेतु मार्किंग की गई एवं आगामी तैयारीयो हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष मांगी लाल चौबीसा, पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी, सचिव ललित सिंहभाटी, देवीलाल जाट, भेरू जाट, बालू गाडरी, सोनू लोहार, भगवान लाल भील एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।