वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के सोनियाना गांव में नीतू कंवर की मौत के बाद उसके पति रघुवीरसिंह सहित परिवार पर दहेज के लिए दबाव बनाने एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले को लेकर बड़ी संख्या में घटियावली के ग्रामीण व सर्वसमाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुँचे एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष कार्यवाही कि मांग की।
मृतका कि बहन नीलम कंवर ने कहा कि मेरी छोटी बहन नीतू सुसाइड नही कर सकती है, उसको इसके लिए प्रेरित किया गया, ऐसे लोगों को फांसी मिले और बहन नीतू को न्याय मिले, मामले में पुलिस कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लगाते हुए तुरन्त न्याय दिलाने की मांग की।
पुलिस नही कर रही कार्यवाही, मिली भगत के आरोप
मामले को लेकर जिला कलेक्टर ओर एसपी को ज्ञापन देने आए सेकड़ो लोगों के साथ मृतका की बहन सीमा कंवर, भाभी निशा कंवर सहित परिवारजनों एव ग्रामीणों ने कहा मामले में पुलिस की कोई कार्यवाही नही हुई है, पुलिस अपराधियो से मिली हुई है, इसलिए कार्यवाही नही कर रही, मृतका का फोन तक जब्त नही किया और अभी भी उस नम्बर पर व्हाट्सएप चल रहा है, ना ही मौके पर महिला पुलिस को लेकर गए जिससे पूरी पुलिस कार्यवाही सन्देह के घेरे में है, ग्रामीणों ने पुलिस पर निष्पक्ष कार्यवाही नही करने का आरोप लगाया।
मृतका का पति घर घर जाकर लोगों को डरा रहा
कलेक्ट्रेट पहुचे परिवारजनों एव ग्रामीणों ने कहा कि मृतका नीतू का पति रघुवीरसिंह ओर उसकी बहन सोनियाणा गांव में घर घर जाकर लोगों को डरा रहे कि कोई उसका स्टेटस नही लगाएगा, ओर कलेक्ट्रेट पहुचने से भी रोका गया, बावजूद इसके न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाजजनों का हुजूम उमड़ पड़ा।
2 दिन में नही हुई कार्यवाही तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे
परिवार व बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की जिस पर एएसपी सरिता सिंह, एसडीएम बिनु देवल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से समजाइस करते जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस पर सभी ने एक मत होकर 2 दिन में कार्यवाही की मांग की ओर ऐसा नही होने पर 2 दिन बाद भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी।
इधर मामले पर भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, मामले में सभी के बयान लिए जा रहे है, ऐसी घटना हुई तो बहुत ही गलत है, जल्द ही उचित ओर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।