Invalid slider ID or alias.

हाईकोर्ट जज ने किया चन्देरिया स्थित दिव्यांग आवासीय विद्यालय का निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने चंदेरिया के श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान के संचालित दिव्यांग विद्यालय की आवासीय सुविधाओं एवं शिक्षण कार्य का अवलोकन किया।
संस्थापक सचिव ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि न्यायाधिपति मनोज ने निरीक्षण में संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने के कार्यो को देखा। विद्यालय प्रांगण में एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए संस्था द्वारा किचन गार्डन के रूप में कृषि कार्य से विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की सराहना की जिसके माध्यम से ऑर्गेनिक सब्जियों का उपयोग स्वयं दिव्यांग बच्चों के लिए किया जा रहा है। विद्यालय कैंपस में ही सब्जियों का उत्पादन एवं रखरखाव सिखाया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र सिंह सिसोदिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी, एमआईएस असिस्टेंट कृष्णा वैष्णव, बाल संरक्षण सलाहकार उदयपुर संभाग सिन्धु बिनुजीत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चित्तौड़गढ़ के उपनिदेशक जितेंद्र गढ़वाल उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा साफा, पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष सीए डॉक्टर अर्जुन मूंदड़ा ने संस्था परिचय व स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन राकेश मंत्री कोषाध्यक्ष ने किया। आभार संस्था सचिव मनजीत सिंह ग्रेवाल ने जताया।
कार्यक्रम में संस्था संयुक्त सचिव भेरूलाल शर्मा, सदस्य दिनेश खंडेलवाल, विशेष शिक्षक प्रदीप कुमार पटवा, राहुल, राधाकिशन गुर्जर, सांवरमल भट्ट, दीपक शर्मा, वार्डन भेरूलाल तेली, अध्यापिका गायत्री सारस्वत उपस्थित रहे।

Don`t copy text!