शंभूपुरा में खेल मैदान को सरपँच ने बनाया अपनी निर्माण सामग्री का गोदाम खेल प्रेमियों में रोष, जिला कलेक्टर के आदेश कि उड़ाई धज्जियां।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की शंभूपुरा ग्राम पंचायत हमेशा से आमजन विरोधी कार्यो के लिए सुर्खियों में रही है।
स्थानीय सरपँच अजय चौधरी जो कि स्वयं कंट्रक्शन ठेकेदार होने से उसके अन्यत्र ठेके चल रहे जिसके चलते उसने शंभूपुरा के पूरे सरकारी स्कूल ग्राउंड ओर खेल मैदान पर अवैध कब्जा कर जगह जगह निर्माण सामग्री डाल रखी है, जिसकी शिकायत कुछ समय पहले जिला कलेक्टर के क्षेत्र में दौरे के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से कि जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरन्त यह सब हटाकर खेल मैदान को खाली करने के निर्देश दिए, लेकिन स्थानीय सरपँच जैसे जिला कलेक्टर के आदेश को भी ताख में रख उनकी आदेश की भी धज्जियां उड़ा रहा है, ग्राम पंचायत की ऐसी कार्यशैली से ना सिर्फ खेल प्रेमियों में बल्कि पूरे क्षेत्र में रोष व्याप है, ग्रामीणों ने प्रसासन से जल्द स्कूल ग्राउंड ओर खेल मैदान को खाली करवाने की मांग कि है।