वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग शिवाड़ में 25 से 28 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव (मेला) की प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा की मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए सभी आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सुरक्षा के पुख्ता बन्दोस्त सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि मेला निर्देशिका में मेला व्यवस्था से संबंधित सभी अधिकारियों के दूरभाष नंबर उपलब्ध कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति में सम्पर्क किया जा सके। बैठक में जिला कलक्टर ने अवैध शराब की बिक्री नही हो इसके लिए बिना लाईसेंस की शराब की दुकानों को बन्द करवाने एवं अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए टीम नियुक्त करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए।
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग बीएल मीणा को मेले से पूर्व विद्युत लाईनों की जांच कर दुरूस्त करवाने, महोत्सव के दौरान 24 घण्टे बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने, रिजर्व ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना, विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा यशवेन्द्र कुमार, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीना, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रचार मंत्री शम्भू मिश्रा, प्रमोद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ट्रस्ट पदाधिकारी मौजूद थे।