वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। थाना पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। चित्तौड़गढ़ के एससी एस टी कोर्ट से था स्थाई वारंटी, लगातार पेशियों पर नही आ रहा था इस पर कोर्ट ने किया था स्थाई वारंटी घोषित। गिरफ्तार आरोपी हिम्मत लाल पिता भेरू लाल गुर्जर निवासी पालोद को उसके घर पर दबिश देकर किया गिरफ्तार। डूंगला थाना पुलिस आज करेगी कोर्ट में पेश।