वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।बरनाला तहसील मुख्यालय समीपवर्ती ग्राम पंचायत सांचौली सरपंच चरतलाल मीणा एवं एलडीसी मुकेश मालवी में आपसी टकराव का ऑडियो वायरल होने के साथ ही पंचायत में विकास कार्य बिल्कुल ठप हो गए हैं। पंचायत मुख्यालय पर जॉब कार्ड, इंदिरा आवास योजना में नाम दर्ज करवाना, टाइल सड़क निर्माण एवं साफ- सफाई करवाना जैसे विभिन्न कार्य पूर्ण रुप से अटक गए हैं। वही एलडीसी मुकेश मालवी का ऑडियो वायरल होते ही संपूर्ण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो में एलडीसी मुकेश मालवी किसी प्राइवेट व्यक्ति से सांचौली सरपंच चरतलाल मीणा पर गाली-गलौच, हाथ-पैर तोड़ने, मारपीट सहित अन्य प्रकार से धमकाने के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। वायरल ऑडियो की बातचीत में एलडीसी सरपंच पर पंचायत अधीन गावों में विजिट नही करने की धमकी देने का आरोप जड़ते नजर आ रहे हैं। साथ आडियो में एलडीसी द्वारा सरपंच से बिना पूछे कोई भी कार्य नही करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया जा रहा हैं। एलडीसी मुकेश मालवी ने सरपंच द्वारा गंभीर प्रताड़ित किए जाने के बाद ऑडियो के माध्यम से पीड़ा जाहिर कर पंचायत में कार्य नही करने की मंशा जताई है। वायरल ऑडियो में एलडीसी कह रहे हैं कि उनके द्वारा बीडीओ एवं एलडीसी संघ पदाधिकारियों को इस मामले से अवगत करवा दिया गया हैं। उनके द्वारा समस्या के समाधान की मांग की है। जिसमें बीडीओ द्वारा समस्या का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया हैं। उधर ग्राम पंचायत अधीन गांवों में वायरल ऑडियो को लेकर खलबली मची हुई हैं। गरीबों परिवारों को सरकारी योजनाओं से वंचित रहने का संशय बना हुआ हैं। गरीब परिवारों को छत मिलने की आस टूटती नजर आ रही है। वही सड़क निर्माण कार्य ठप होने से गड्ढों में हिचकोले खाने की समय सीमा और बढ़ती नजर आ रही हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से वायरल ऑडियो की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।