Invalid slider ID or alias.

नागौर-पूर्व सरपंच व समाजसेवी स्व.भंवराराम कड़वा की मूर्ति का भव्य अनावरण समारोह आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे प्रतिमा का अनावरण।

 

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।

नावासिटी। दीपपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच समाजसेवी स्व.भंवराराम कड़वा की प्रतिमा अनावरण आज प्रातः 10:15 बजे कुचामन शहर के मेगा हाईवे बाईपास पर स्थित भंवर पैलेस कड़वा कृषि फार्म में आयोजित होगा। कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 12:05 बजे हेलीकॉप्टर से कुचामन पहुचेंगे। राज्यमंत्री व नावाँ विधायक विजयसिंह चौधरी, चैनाराम कड़वा, भवंरी देवी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने को लेकर दिनभर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।मुख्यमंत्री दौरे को लेकर जिला कलक्टर डिडवाना- कुचामन पुखराज सैन, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, सीआईडी के अधिकारी, कुचामन उपखण्ड के सभी विभागीय अधिकारियों ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल व सभा स्थल का मौका मुआयना किया। मुख्यमंत्री करीब 1 घंटे कुचामन रूकेंगे।साथ ही प्रदेश के अनेक मंत्री, विधायकगण,संत महात्मा, भाजपा पार्टी व संगठन के कई गणमान्य भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार हीराराम कड़वा ने बताया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।गुरुवार को व्यवस्थाओं को लेकर सभी कार्यकर्ता दिनभर जुटे रहे।स्व.भंवराराम कड़वा प्रतिमा अनावरण स्मारक को भव्य रूप से सजाने के लिये बाहर से पहुँचे पंडितो ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर स्व.भंवराराम कड़वा की प्रतिमा को स्मारक पर धार्मिक विधी-विधान के साथ स्थापित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये इस मौके पर अर्जुनराम कड़वा, रामेश्वरलाल कड़वा,रिछपाल कड़वा, चैनाराम कड़वा, केसाराम कड़वा,जवाराराम कड़वा, आशीष रुलानिया, मदनलाल खोखर, लालाराम ढाका, दिनेश कड़वा,अमित रुलानिया, नेमाराम खोखर, सुरेश कड़वा,राजेश कड़वा, महेश कड़वा,बलदेवाराम खोखर, बेगाराम कूकना, पूर्णसिंह रणवां, विराट चौधरी, मुकेश पोषक, हेमाराम महला, जगुराम ढाका, सुनील चौधरी, डालूराम बुगालिया,रमेश रुलानिया, राजेंद्र कड़वा, महेश कड़वा,मदनलाल खोखर, लालाराम आनंद, नेमाराम खोखर,पूर्व मैनेजर भवरलाल चौधरी,पूसाराम थोरी, लालाराम ढाका, शिवपाल कड़वा,हरेंद्र सुंडा, अमित रुलानिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!