Invalid slider ID or alias.

नावां से आर्यिका रत्न 105 नंदीश्वर मति माताजी का ससंघ मारोठ के लिए हुआ विहार।

 

वीरधरा न्यूज़।@ नावा सिटी @ श्री मनोज गंगवाल।

नावासिटी। शहर से वात्सल्य चंद्रिका आर्यिका रत्न 105 नंदीश्वर मति माताजी का ससंघ भव्य मंगल विहार पीपली बाजार स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण से हुआ। जैन समाज नागोरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा व मंत्री रमेशचन्द झांझरी ने बताया कि पूज्यनीय माताजी का ससंघ मंगल विहार दोपहर 1:15 बजे हुआ। विहार में सकल दिगम्बर जैन समाज, युवा मंच, महिला मंडल, नेमिनाथ जैन सांयकालीन पाठशाला, व सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

Don`t copy text!