आकोला- जलदाय विभाग द्वारा खोदा गड्ढा हादसे को दे रहा न्योता, दस दिनों से ग्रामीणों के लिए बना जी का जंजाल।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। जलदाय विभाग द्वारा खोदा गड्ढा ग्रामीणों के लिए दस दिनों से जी का जंजाल बना हुआ है।
पेयजल टंकी चोक आकोला में पिछले 10 दिनों से जलदाय विभाग आकोला के द्वारा नल संबंधित कुछ कार्य के लिए बड़ा खड्डा खोदा गया। जिसके कार्य को बीच में ही ऐसे छोड़ दिया गया। उस खड्डे को वापस मिट्टी या कंक्रीट द्वारा नहीं भरा गया अब यहाँ पर मोहल्ले में रहने वाले सभी को आने जाने वाले हर एक व्यक्ति को इस खड्डे से डर लग रहा हे। पास में बच्चों का स्कूल व आंगनबाड़ी चलता हे। होनी अनहोनी एसी कोई घटना या हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कोन होगा ? नल जलदाय विभाग की ऐसी लापरवाही आमजन परिवारजन और स्कूल के बच्चों पर भारी समस्या बनी हुई है। जलदाय विभाग की गौर लापरवाही का खामियाजा आम ग्रामीण को भुगतना पड़ रहा है। जलदाय विभाग भी शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। नगरपालिका व प्रशासन से ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।