Invalid slider ID or alias.

डूंगला-उद्धघाटन की बाट जोहती देलवास पुलिस चौकी, क्षेत्रवासियों को हो रही है परेशानी।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के डूंगला थाना की देलवास पुलिस चौकी की बिल्डिंग को तैयार हुए लगभग तीन साल से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक इसका उद्धघाटन नहीं होने से पुलिस चौकी के ताले लगे हुए है, डूंगला थाने से हो रही है चौकी संचालित देलवास ग्राम पंचायत सहित करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायत के देलवास पुलिस चौकी से है अटैच फिर भी पुलिस चौकी नही हो रही है संचालित, आखिर कब शुरु होगी देलवास पुलिस चौकी।
क्षेत्र वासियो को हो रही है खासी परेशानी, डूंगला उपखण्ड क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र की दूरी करीब 15 किलोमीटर दूर होने के बावजूद थाने मे जाना पड़ता है। क्षेत्रवासियो ने जल्द ही पुलिस चौकी शुरू करने की मांग की है।

Don`t copy text!