Invalid slider ID or alias.

अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। स्थानीय मुख्य बस स्टैंड पर स्थित भोपाल सिंह मेवाड दरबार की प्रतिमा के सामने थैला गाडियां लगाकर अतिक्रमण हटाने को लेकर क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा उपखण्ड अधिकारी के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे बताया कि मेवाड के गौरवमई भोपाल सिंह मेवाड दरबार की प्रतिमा गत समय मुख्य बस स्टैंड पर स्थापित की गई जो एक दर्शनीय स्थान बन गया जहा आने जाने वाले व सर्व समाज दर्शन को आते जाते रहते हैं। लेकिन प्रतिमा के सामने थैला गाडियां खडी होने से दर्शनार्थियों को दर्शन करने मे काफी समस्याऐ आ रही है। सर्व समाज द्वारा काफी बार रास्ता छोडने की अपील करने के बावजूद भी अतिक्रमियो द्वारा रास्ता नही छोड़कर मौके पर व्यवसाय कर रहे। जबकि उक्त भूमि सरकारी है और रोडवेज बस स्टैंड है जंहा समस्त वाहन रूककर सवारियो को उतारने व चडाने का काम होता है लेकिन अतिक्रमण की वजह से काफी बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। थैला गाडी के व्यापारीयों से निवेदन कर थैला गाडियां पिछे लगाने की बात भी कही गई परन्तु एक दूसरे को देखकर थैला गाडियां बीच रास्ते में लगाई जाती है। जिससे हादसे होने की सम्भावना भी बनी हुई है। पूर्व मे भी इन को पाबंद किया गया परन्तु थानाधिकारी के स्थानांतरण पश्चात इनके द्वारा पून: कब्जा काबिज कर थैला गाडियां लगा दी गई है। इसलिए उक्त ज्ञापन मे बताया की तीन दिवस में थैला गाडियां व्यवस्थित कर प्रतिमा के सामने 15 फिट की भूमि को खाली छोडा जावे अन्यथा सर्व समाज द्वारा धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर किशनसिंह चूण्डावत भूपालसागर, श्याम सिंह सोलंकी, नरपत सिंह, लोकेन्द्रसिंह, ओम सिंह सोलंकी, लक्षमणसिंह सहित अन्य समाजगण मौजूद रहे।

Don`t copy text!