Invalid slider ID or alias.

आकोला में महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। मंजरी फाउंडेशन द्वारा एल&टी फाइनेंस के सहयोग से चलाये जा रहे महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को आकोला में दूसरा दिन था, जिसमें मंजरी फाउंडेशन की कलस्टर कोर्डिनेटर मोनिका बिजरानिया ने बताया की इस प्रशिक्षण में आकोला, सुरताखेडा और कांकरवा से 30 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया। इन महिलाओ को उद्यम उद्यमिता सहित 7 पी आदि अनेक विषयों पर जानकारी दी। इन प्रतिभागियों में से कुछ स्वयं का घर पर ही व्यवसाय कर रही थी तथा कुछ नया करने की इच्छुक थी। मंजरी फाउंडेशन से आये प्रशिक्षक आशीष पराशर ने व्यवसाय के प्रकार और सिद्धांतों के बारे में बताया। प्रतिभागियों ने खुशी जाहिर की इस प्रशिक्षण के बाद उनका ज्ञान बड़ा है और वे अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं। आज प्रशिक्षण के दौरान नगर पालिका पूर्व चेयरमेन तारा देवी मालीवाल भी उपस्थित थी। उन्होंने मंजरी द्वारा महिलाओ को प्रशिक्षण देकर व्यवसाय शुरू करवाने के लिए धन्यवाद दिया। बुधवार को प्रशिक्षण का अंतिम दिन है जिसमे उन्हे व्यवसाय के पी सिद्धांत के बारे में बताया जायेगा।

Don`t copy text!