वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ डेस्क।
निम्बाहेड़ा।नगर की ए क्लास कृषि उपज मंडी जहां पर हर माह करोड़ो रुपए के माल की आवक होती है और मंडी का विस्तार कार्य के नाम पर लाखो रुपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं लेकिन व्यापारी और किसानों के लिए मंडी गेट के पास बना हुआ मूत्रालय अपनी दयिनीय दशा पर आंसू बहा रहा है वहां के व्यापारी एवं कृषक, कर्मचारी जो भी छोटी सादड़ी रोड वाले रास्ते से अंदर आते हैं और लघुशंका के लिए रुकते हैं किसी ने भी आज तक शिकायत करने की कोशिश नहीं की।
इस गन्दगी को देखते हुए और ज्यादा बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है क्योंकि इस गंदगी की वजह से वहां पर कितने ही मच्छर एवं अन्य जीव जंतु घूमते रहते हैं। मंडी समिति व्यवस्थापक को चाहिए की आम जन की इस प्रकार की छोटी किंतु आवश्यक सुविधा हेतु कदम उठाकर ढंग से इसका निर्माण कार्य करवाये ताकि आम नागरिक कृषक एवं वहां के कर्मचारी इस गंदगी के आलम में जाने को मजबूर ना हो, इतनी गंदगी होने के कारण आमजन अन्यत्र कहीं भी खड़े होकर अपने लघु शंका का समाधान करते हैं, इससे और भी गंदगी फेलने की संभावना रहती है। मंडी प्रशासन से निवेदन है कि इस और तुरंत ध्यान दिया जाए जब तक नया ना बने तब तक इसकी सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि आमजन कृषक और मंडी में आने वाले इस सुविधा का लाभ उठा सके।