वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री दौलत सिंह चांदावत।
नोखा चांदावता/नागौर। मेड़ता उपखंड मुख्यालय पर शिशु निकेतन एजुकेशनल ग्रुप के तत्वावधान में शिशु निकेतन उमावि व लिटिल ब्लॉसम स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला। सचिव अभिषेक प्रभाकर ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों सहित निरीक्षण करने वाले अभिभावकों व अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को विज्ञान के सिद्धांतों को रोचक और व्यावहारिक तरीके से समझाना है। इस प्रदर्शनी में कई अद्भुत मॉडलों और प्रयोगों ने विज्ञान की जटिल अवधारणाओं को सरल रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए पहुंचे मेड़ता के पुलिस उपअधीक्षक रामकरण सिंह मंलिडा ने विज्ञान मेले के प्रदर्शनी में बच्चों को शिक्षा, साइबर ठगों से सावधानी और चिकित्सा से संबंधित जानकारियां दी।
स्कूल के चेयरमैन नरेश प्रभाकर, प्रधानाचार्या सुनिता प्रभाकर, प्रधानाचार्य मनोहर लाल गहलोत ने बताया कि प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल थें। प्रभाकर ने बताया कि विज्ञान, कला, वाणिज्य वर्ग के भी मॉडल बनाकर तैयार किए गए थे। लिटिल ब्लॉसम के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भी शानदार मॉडल प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का भी उत्कृष्ट उदाहरण है। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने बनाए गए मॉडलों के माध्यम से कई विज्ञान के सिद्धांतों को प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रामकरण सिंह मंलिडा ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावकों ने विज्ञान मैले में लगें मॉडलों का मौक़ा मुआयना कर बच्चों की तारीफ की।