वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेडा़। उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवाड़ा में केरियर डे प्रतियोगिता का सोमवार को आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद खान के सानिध्य में बिनोता के सनराइज कंप्यूटर के अनीश मंसूरी और कृषि संबधित जानकारी के लिए जनक दास वैष्णव, मोबाइल के बारे में आवेश मंसूरी और ब्यूटी पार्लर संबधित जानकारी के लिये हिना बानो ऐश्वर्या खटीक एवं बेकिंग और फाइनेंस से संबंधित जानकारी के लिऐ साहिल द्वारा जानकारी अलग अलग काऊंटर बेंच लगाकर जानकारी दी गई। जिसमें भगवानपुरा विद्यालय के छात्र छात्रो ने भी भाग लिया और जानकारी काउंटर से कृषि, व बैंक, ब्यूटी पार्लर आरएस सी आइटी संबधित जानकारी प्रश्न पूछकर जानकारी प्राप्त की।
छात्र एवं छात्राओं ने जिसमें विद्यालय के रामलाल मेघवाल तिलक मुणेत, मनीष, शुभम, अजय, राजेश भारद्वाज, कैलाश गौरी शंकर, मदन लाल, जितेंद्र, शांतिलाल व समस्त स्टाफ साथी गण मौजूद रहे व छात्र एवं छात्राओं को प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।