Invalid slider ID or alias.

बेंगु-स्वर्गीय देवीलाल धाकड़ की पुण्यतिथि पर 155 यूनिट रक्तदान।

 

वीरधरा न्यूज। बेगूं । श्री महेन्द्र धाकड़।

बेगूं। बोराव क्षेत्र के गांव प्रतापपूरा निवासी स्वर्गीय देवीलाल धाकड़ की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। ओजस्विनी शिक्षण संस्थान में हुए इस शिविर में 155 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों एवं मातृ शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सभी ने भविष्य में भी जरूरतमंदो की सहायता के लिए रक्तदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है और इस पुनीत कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

Don`t copy text!