वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।आज दोपहर करीब 12:30 बजे एक्सप्रेस वे चैनल नंबर 252 के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कार रजिस्ट्रेशन नंबर आगे जा रहे ट्रक नंबर में घुसकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें बैठे 1. जीवन बहल पुत्र कृष्ण मोहन बहल उम्र 64 वर्ष 2. गीतिका बहल पत्नी जीवन बहल उम्र 61 वर्ष व 3. आरव बहल पुत्र अनमोल बहल उम्र 7 वर्ष निवासी ग्रेटर नोएडा घायल हो गए, जिनको तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली पहुंचाया गया तथा
घटना में शामिल दोनो वाहनों को थाने पर लाया गया।
जानकारी में सामने आया कि उक्त लोग रणथंभौर से घूमकर आज सुबह अपने घर ग्रेटर नोएडा के लिए जा रहे थे, जिस समय ही यह दुर्घटना हुई, इनका बेटा अर्जुन खत्री भी पीछे ही दूसरी कार से जा रहा था।
घायलों को उपचार हेतु हायर सेंटर जयपुर रैफर किया जा चुका है।