वीरधरा न्यूज़ कि खबर का असर… मोती बाजार व्यापारिक अतिक्रमण पर आज प्रशासन की खुली नींद, दी अंतिम चेतावनी।
वीरधरा न्यूज़।निंबाहेड़ा@ श्री अभिमन्यु।
निम्बाहेड़ा।स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र का मुख्य एवं सुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित व्यापार का मार्केट कहे जाने वाला मोती बाजार इन दिनों अतिक्रमण का व्यावसायिक दृष्टि से अड्डा बना हुआ है जिसको लेकर पूर्व में कई बार वीरधरा न्यूज़ में खबरें प्रकाशित की गई थी खबरों के मध्य प्रशासनिक एवं विभाग के अधिकारियों ने शक्ति से कार्रवाई करते हुए आज नगर पालिका द्वारा मोती बाजार व्यापार मंडल एवं व्यवसाय को प्रथम दृष्टा सूचना दी कि यदि अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाद अवैध तरीके से किसी भी प्रकार का कोई भी विक्रय या दुकान का सामान बार रख पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से विभागीय कानूनी कार्रवाई एवं जुर्माना वसूला जाएगा स्थानीय नगर पालिका निंबाहेड़ा के आलाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विकास पंचोली के निर्देशानुसार नगर पालिका अतिक्रमण उड़द दस्त के माध्यम से मोती बाजार एवं आसपास के मुख्य बाजार एवं आबादी क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा किए जाने वाला अतिक्रमण को हटाने की अंतिम चेतावनी दी गई।