भूपालसागर-उदयपुर मंडल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने निर्माणाधिन विद्यालय भवन का किया ओचक निरीक्षण।
वीरधरान्यूज़। भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
सवाईमाधोपुर।आज दिनांक 7 फरवरी 2025 को संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी ने निर्माणाधिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपाल सागर का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं कॉन्ट्रेक्टर को निर्देशित किया कि उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ही उपयोग करें।
साथ ही पुराने भवन को जमींदोज कराने की प्रक्रिया की वस्तुस्थिति की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर निजी सहायक मांगीलाल मेनारिया, वरिष्ठ लेखाधिकारी वीरेंद्र चौबीसा एवं महक सनाढ्य ने उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही को संपादित किया।
प्रधानाचार्य (कार्यवाहक) एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चेतना सारंगदेवोत एवं विद्यालय स्टाफ का सम्बलन किया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के कानाखेड़ा प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह चुंडावत, चोरवडी प्रधानाचार्य कन्हैयालाल मेनारिया, बीआरपी ओम प्रकाश, जेईएन निखिल शर्मा सेवानिवृत्ति सीबीईओ सुरेश नाथ योगी गणपत लाल अग्रवाल बाबूलाल गाडरी हुकुम सिंह चौहान मदनमेघवाल प्रकाश चंद्र सोनी उमाशंकर भाटी कृपाशंकर शर्मा, शुभम चाष्टा श्रीकांत व्यास दलपत राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।