वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड़ ने तीन साल से डोडाचूरा जब्ती के मामले में फरार वांछित आरोपी जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशानुसार नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड एवं मादक पदार्थाे के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मंगलवाड़ भगवान लाल मय जाप्ता द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम मौतबिरान से लगातार सम्पर्क कर मंगलवाड़ थाने पर वर्ष 2022 से एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी जगदीश कुमार पिता मलूराम जाति विश्नोई उम्र 37 वर्ष निवासी कावाखेडा दांतीवास थाना भीनमाल जिला जालौर को दिनांक 6फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया। अभियूक्त से अनुसंधान जारी है।