वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने गैरेज से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया दिनांक 1 फरवरी 2025 को प्रार्थी उदयलाल जाट निवासी तितरडा थाना मंगलवाड द्वारा रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी की दुकान देव ऑटो गेराज एवं सर्विस सेन्टर पर खडी ग्राहक की टीवीएस मोटरसाईकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक वृत बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में भगवानलाल थानाधिकारी पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा एएसआई प्रेमनाथ मय जाप्ता की टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसुचना संकलन कर चोरी का पर्दाफाश कर मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 1. मकना पिता कोदरिया ढाबी उम्र 31 वर्ष निवासी चरपोटा थाना पाटन जिला बांसवाडा, 02. फारूख पिता गफार मोहम्मद मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी मंगलवाड चौराहा थाना मंगलवाड जिला चित्तौडगढ़ तथा उक्त चोरी की गई मोटरसाईकिल को खरीदने वाले 03. तौसिफ अंसारी पिता असफाक अंसारी मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी राव मोहल्ला मंगलवाड थाना मंगलवाड जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार कर माल मसरूका मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।