Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-गाडरी समाज के युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष बने रतन गाडरी झाझडो खेड़ा गाडरी समाज के युवा मोर्चा की बैठक आयोजित।

वीरधरान्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भोपाल सागर।उपखंड क्षेत्र के जाशमा मंगरा ओगड़ संत प्रताप महाराज की धूनी पर समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें युवा मोर्चा के गाडरी समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश गाडरी की अध्यक्षता में हुई बैठक, जिसमें समाज के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष छोगा लाल गाडरी और ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश गाडरी द्वारा मनोनीत किया गया है सर्व समिति से समाज के लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया, समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
पंचायत समिति सदस्य सुरेश गाडरी, ताराचंद गाडरी बबराणा, पन्नालाल गाडरी, बद्रीलाल गाडरी, शिवलाल गाडरी, भेरूलाल गाडरी, कैलाश गाडरी, रतन गाडरी, प्रकाश गाडरी, रूपलाल गाडरी, खेमजी गाडरी, श्रीलाल गाडरी, शिवलाल गाडरी, पवन गाडरी, हेमराज गाडरी, भेरू लाल गाडरी पलासिया ने सभी को धन्यवाद किया।

Don`t copy text!