निम्बाहेड़ा-छात्र प्रिंस के मॉडल ने राज्यस्तरीय आटोमेटिव ट्रेड प्रीतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले ग्राम मांगरोल विद्यालय के छात्र प्रिंस छिपा ने व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत राज्यस्तर पर आयोजित विभिन्न ट्रेडों पर आधारित मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेकर तृतीय स्थान अर्जित कर उपलब्धि हासिल की है।
मांगरोल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप हिंगड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न ट्रेड़ो पर आधारित प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र प्रिंस छीपा ने भाग लेकर व्यावसायिक शिक्षा पर आधारित ऑटोमेटिव ट्रेड में जिले का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उसके बनाये मोडल हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम मॉडल को राज्य स्तर पर तृतीय स्थान मिला है। छात्र प्रिंस ने उक्त मोडल वोकेशनल ट्यूटर काशीराम जोशी की देखरेख में बनाया। मॉडल के माध्यम से तृतीय स्तर पर विजेता छात्र प्रिंस का कहना है कि उसके बनाये आटोमेटिव पार्किंग सिस्टम से कम जगह पर ज्यादा गाड़ियों को पार्क करने में सहायता मिलेगी जो बढ़ते ट्रैफ़िक के लिए सहायक सिद्ध होगा। राज्य स्तर पर मिली इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित ग्राम मांगरोल के ग्रामवासियो ने छात्र प्रिंस को चित्तौडगढ़ जिले के गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी है।