वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ शाखा चित्तौड़गढ़ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी को सोपा गया।
शारीरिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में 21 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक को प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में दिया गया।
इस दौरान जिला मंत्री दिनेश चंद्र पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, सचिव श्याम सिंह चौहान, धर्मेंद्र त्रिपाठी, एलीराम लोहार, बंसीलाल मेघवाल, अमृत नलवाया, नरेंद्र सिंह चुंडावत, गंगा राम जणवा, भगवती लाल बाबेल, रामेश्वर जाजू, रतनलाल जाट, कपिल चौधरी, गजेंद्र दक, माणक नलवाया, पुखराज टेलर, बद्री लाल जाट आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।