वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ उपखंड भोपाल सागर, जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन के आह्वान के तहत चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गंगाराम धोबी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी भूपालसागर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विगत 20 से 25 वर्षों से न्यूनतम मानदेय पर काम कर रहे संविदा कर्मियों शिक्षाकर्मी, पैराटीचर, पंचायत सहायको को उनकी सरकार के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा में नियमित करने तथा वर्तमान समय में सरकारी विद्यालयों में पोषाहार योजना के अंतर्गत मात्र 1320/रुपये में प्रतिमाह मानदेय पर कुक- कम हेल्पर कार्य कर रहे, कार्मिकों का मानदेय बढ़ाकर ₹ 9000 करने तथा प्रत्येक कार्मिक का दुर्घटना बीमा 5 लाख रुपये करने की मांग की। धोबी ने बताया की वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा हाल ही में विधानसभा में इनकी सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में इन हजारों संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की घोषणा के विपरीत जाकर नियमित ना करने का जो बयान दिया गया है वह निंदनीय है व घोषणा पत्र विरोधी होकर पिछले 20- 25 वर्षों से नियमन की राह देख रहे इन कार्मिकों के हितों पर कुठाराघात करने वाला है। इस अवसर पर रामावतार रैगर , राधेश्याम मीणा , पंकज विजयवर्गीय, घनश्याम धुप्पड़, अनिल टेलर, हितेष कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।