वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के डूंगला थाना परिसर में थानाधिकारी अमृत लाल की अध्यक्षता में आज दोपहर को आगामी होली, कादरी उर्स जुलुस को देखते हुए सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी त्योहारों पर आपसी भाईचारा बनाये रखते हुए शांति से त्योहार मनाने को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमे डूंगला सीएलजी के सदस्य डूंगला ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि लालूराम मीणा, सलीम मंसूरी, राजेंद्र मोगरा, प्रवीण मेहता सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।