वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोरवड़ी में सूर्य सप्तमी के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधानाचार्य कन्हैयालाल मेनारिया ने की। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच दशरथ मेनारिया, तेजपाल मेनारिया, भागीरथ मेनारिया थे। इस अवसर पर बाल विद्या मंदिर एवं स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। प्रशिक्षक दिनेश आर्य द्वारा सभी छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ को अपने निर्देशन में सूर्य नमस्कार कराया।
इस अवसर पर शंकर लाल, कैलाश लाल, पूजा छिपा, सुरेश यादव, उमाशंकर, राहुल मीणा, खूबी लाल मेनारिया, महेंद्र पटवा, पुष्कर मेनारिया, पुष्पेंद्र, प्रहलाद सुथार, योगेश आदि उपस्थित थे।