Invalid slider ID or alias.

आकोला में महात्मा गाँधी विद्यालय में सरस्वती मां मंदिर की हुई स्थापना। जिले के अधिकारी- प्रतिनिधियों ने की शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आकोला में सरस्वती मां मंदिर की सोमवार को स्थापना हुई।
क्षेत्र एवं जिले के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने की शिरकत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनामदेव समाज संघ आम मेवाड़ चौखला कमेटी आकोला क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश चंद्र दिलोदरा द्वारा सोमवार को मुख्य बस स्टैंड पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के परिसर मे स्वर्गीय राधादेवी, स्व. नंदलाल लाल दिलोदरा छीपा एवं सुपौत्र स्वः सुनिल कुमार (दिलोदरा) की पुण्य स्मृति में परिवार के द्वारा विद्यालय मे मां सरस्वती की मंदिर की स्थापना की गई। प्रातःकाल पंडित मोहनलाल शर्मा द्वारा हवन यज्ञ के साथ विद्यालय के परिसर मे मूर्ति स्थापित कर मंदिर का कार्यक्रम किया गया। पंडित के वैदिक मंत्र के साथ पूजा अर्चना कर स्थापना कि गई तथा महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में जिले के अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर समारोह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत थे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान भामाशाह भगवती लाल हिंगड ने की।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दिक्षित, भाजपा जिला मंत्री श्याम लाल नाई, नगर मंड़ल अध्यक्ष शंकर साहु, छीपा समाज यूवा प्रदेश अध्यक्ष मोनू छीपा, प्रदेश महामंत्री सतीश छीपा, जिला अध्यक्ष सुरेश गंगवार, बेंगु चौखला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश गंगवाल, कविराज हरकलाल, युसीईईओ अनिल कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य राकेश कुमावत, बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य बेला अग्रवाल, भेरू लाल छीपा, विमल कुमार, मनिष, मुकेश कुमार, भगवती लाल एवं स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य रामकेश माली सहित विद्यालय स्टाफ ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन तिलकेश आचार्य ने किया।

Don`t copy text!