वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। विक्टर राउण्ड टेबल-361 संस्थान की ओर से स्थानीय राउमावि आकोला में कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत होनहार छात्रा अंजलि सुथार का जयपुर तक की हवाई यात्रा के लिए चयन हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस छात्रा ने राबाउमावि में अध्ययनरत होकर सत्र-2023-24 की दसवी बोर्ड परीक्षा में भूपालसागर उपखण्ड स्तर पर 93.00 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं युसीईईओ अनिल कुमार शर्मा एवं समस्त स्टाफ साथियो ने अंजली सुथार का उपरना ओढ़कर स्वागत सम्मान किया। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।