वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी @ श्री मनोज गंगवाल।
नावासिटी।उपखंड मुख्यालय स्थित विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर नावा शहर में रविवार को विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन पंडित रमाकांत शर्मा के निर्देशन में मंत्र उच्चारण द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य रामप्रसाद कुमावत ने बताया कि जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती हवन यज्ञ किया गया यज्ञ में यजमान के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सुभाष चावला, शंकर लाल जाट, भंवर जाट व परसराम कुमावत सपत्नीक पधारकर हवन कुंड में आहुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण लढा, कोषाध्यक्ष तुलसीराम राजस्थानी, व्यवस्थापक गोपाल शर्मा एवं मदन पिपलोदा व विद्यालय के भैया बहन, आचार्य दीदी आदि उपस्थित रहे। विद्यालय में पांच बच्चों का पाटी पूजन संस्कार कर प्रवेश किया गया।
इस अवसर पर सुभाष चावला के द्वारा सभी भैया बहनों को प्रसाद स्वरूप मिठाई वितरण की गई।