Invalid slider ID or alias.

नागौर-नंदीश्वर निलय भवन का हुआ भव्य शिलान्यास।

 

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।

नावासिटी। उपखंड मुख्यालय पर परम पूज्य वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मर्यादा शिष्योत्तम आचार्य भरत सागर जी महामुनिराज की परम प्रभाविका शिष्या श्रुत आराधिका आर्यिका गुरुमाँ नंदीश्वर मती माताजी के ससंघ सानिध्य मे नंदीश्वर निलय भवन का भव्य शिलान्यास समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैन समाज नागोरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया कि भवन का शिलान्यास बाल ब्रह्मचारिणी दीपा दीदी एवं डॉक्टर करुणा दीदी की देखरेख में संपूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोंच्चारण के साथ ख्याति प्रसिद्ध पंडित सनत कुमार शास्त्री द्वारा करवाया गया।

Don`t copy text!