वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र
माउंट आबू। पूर्व उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे आईएएस का विदाई समारोह एवं अभिनंदन कार्यक्रम माउंट आबू के नगर पालिका पुस्तकालय में रखा गया वही माउंट आबू की नई उपखंड अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई एवं इनका भी भव्य स्वागत किया गया इस भव्य कार्यक्रम में माउंट आबू के भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।