वीरधरा न्यूज।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।
गंगरार। उपखंड क्षेत्र के सोनियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार रात्रि के लगभग 11 बजे के करीब तेज रफ्तार में बजरी का डंपर गुजरा उस दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की केबल वाहन में उलझ गई, जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में बड़ी तादात में बजरी के वाहन दौड़ रहे हैं। जिसके चलते यह घटना घटित हुई है। यह तो गनीमत रही कि इसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ओर बिजली गुल हो गई, सोमवार को दिनभर बिजली गुल रही। और सड़क पर बिजली के तार बिखरे हुए पड़े रहे।
ज्ञात हो सड़कों पर सरपट तेज गति से अवैध बजरी के वाहन दौड़ रहे हैं जिसके चलते क्षेत्र की समस्त सदके क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसे लेकर उपखण्ड क्षेत्र के लोगों ने उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्रमुखता से उठाते हुए अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जो आज भी आश्वासन बना हुआ है।