गंगरार-सरपट सड़कों पर तेज गति से दौड़ रहे अवैध बजरी के वाहन, बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। इन दिनों क्षेत्र में शाम ढलते ही अवैध बजरी के डंपर बे रोक टोक के धनाधन सड़कों पर दौड़ रहे। न कोई कहने वाला ना कोई सुनने वाला, इन लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कि इन लोगों को कहीं ना कहीं प्रशासन एवं राजनेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ वाहनों की तेज गति से हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के दादू दयाल आश्रम से ऐरा ग्राम जाने वाले रास्ते पर रात्रि के लगभग 11 बजे के करीब एक अवैध एवं बिना नंबर का बजरी का वाहन इस मार्ग से गुजरा वर्तमान समय में इस मार्ग में बरसाती नाले पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है जिसे लेकर दो पहिया वाहन चालकों के लिए एक वैकल्पिक कच्चे रास्ते का निर्माण किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वही बजरी वाहन चालक ने इस रास्ते से वाहन को निकालना चाहा तो वाहन बीच रास्ते में बंद हो गया। वहीं दूसरी ओर दो पहिया वाहन चालकों को इस रास्ते से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण लोगों को पुनः गंगरार आकर मंदार माता रास्ते से होकर अपने गांवों को जाना पड़ा। हद तो तब हो गई जब इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तो किसी ने भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और न ही कोई मौके पर पहुंचा। वही बजरी का वाहन रविवार दोपहर तक रास्ते में खड़ा रहा।
ज्ञात हो पूर्व मे उपखंड कार्यालय के समीप सामने से गुजर रहे सड़क पर अवैध बजरी का वाहन रात्रि के समय मे असंतुलित होकर सड़क के बीचो-बीच आकर खराब हो गया। यह तो गनीमत रही की किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मजेदार बात तो यह रही है दिन भर सड़क के बीचों बीच बिना नंबर का बजरी का वाहन खड़ा रहा मजाल है किसी की जो कोई कुछ कह सके। उपखंड कार्यालय एवं पुलिस थाने के बाहर से बिना रोक टोक के बजरी के वाहन गुजर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उपखंड क्षेत्र की समस्त सड़के भारी वाहनों की भेंट चढ़ चुकी है। जिसे लेकर पूर्व में जनसुनवाई में यह मामला सामने आया था। पर कार्यवाही लेस मात्र नहीं हुई।