वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा। श्री सोमेश्वर महादेव मन्दिर का प्रथम पाटोत्सव के अवसर पर संत श्री दिग्विजय रामजी महाराज कि निश्रा मे कार्यक्रम अंतर्गत आयोज्य महाआरती ओर भजन संध्या मे प्रख्यात भजन सम्राट जीतू धोरा ओर महेश टांक ने अपनी स्वर लहरी से श्रोताओं को देर रात्रि तक बांधे रखा।
नगर के आदर्श कॉलोनी स्थित एसडीऍम ऑफिस के पीछे श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे मंदिर के प्रथम पाटोत्सव कार्यकम के अंतर्गत आयोजित महाआरती ओर भव्य भजन संध्या मे विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं पूर्व पार्षद सुरेश खेरोदिया, नगर भाजपा अध्यक्ष कपिल चौधरी सहित क्षेत्र के कई गणमान्यो ने शिरकत की। देर रात्रि तक चले भक्ति भजन कार्यक्रम मे प्रख्यात भजन सम्राट जीतू धोरा ओर महेश टांक के गाये भजनो ने श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। बड़ी संख्या मे उपस्थित धर्मवलम्बीयो ने श्री सोमेश्वर महादेव की आकर्षक सज़ी प्रतिमा के दर्शन लाभ किये देर रात्रि तक शिवालय मंदिर पर भक्तो का ताँता लगा रहा। भजन गायन मे शिव महिमा सहित बाबा महाकाल श्री साँवरिया सेठ जगदम्बा मातेश्वरी राधा कृष्ण और कृष्ण सुदामा सहित अनेको भगवन के भाव चित्रण की प्रस्तुति ने सैकड़ो श्रद्धांलुओं को भाव विभोर कर अविरल अश्रु के साथ थिरकने पर मज़बूर कर दिया।