वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के मंगलवाड़ थाना पुलिस ने गस्त करते हुए एक आरोपी से दस किलोग्राम से अधिक अवैध डोडा चुरा जब्त किया है।
जानकारी अनुसार मंगलवाड़ थाना प्रभारी भगवान लाल मय जाब्ते मंगलवाड़ से निम्बाहेड़ा जाने वाले रोड पर लक्समीपुरा पहुचे जँहा पर सरहद के किनारे से एक व्यक्ति भागते हुए दिखा जिस पर स्थानीय थाना पुलिस ने पकड़ कर नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजू पिता विक्रम विश्नोई निवासी दांतिवास थाना भीन माल जिला जालोर बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके बेग में 10.380 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा भरा हुआ मिला जिसको जब्त किया एवं आरोपी को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरु की गई।