Invalid slider ID or alias.

डूंगला-सेठवाना के ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंप, ग्राम पंचायत बनाने की रखी मांग।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के देलवास ग्राम पंचायत के सेठवाना के सेकड़ो ग्रामीणों ने अपने गाँव सेठवाना को ग्राम पंचायत बनाने की मांग रखी।
ज्ञापन में बताया की सेठवाना गांव की ग्राम पंचायत मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर की दूरी है, एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से भी ग्राम पंचायत मुख्यालय से बड़ा गांव होकर हमारे गांव मे चार बड़े वार्ड है, सेठवाना गांव के पास में दो किलोमीटर के दायरे में छोटे छोटे गाँव गुरजनिया, झालमपुरा, छाजवी, हवेली, पराना गाँव सहित कई गाँव है, जिनको इस गाँव के साथ सम्मिलित करते हुए नवीन ग्राम पंचायत का दर्ज़ा दिलवाया जाए।

ग्राम पंचायत नहीं तो वोट नहीं, राजनितिक दलो को चुनौती,

ग्रामीणों ने बताया की अगर सेठवाना गांव को ग्राम पंचायत का दर्ज़ा नही दिया जाता हैं तो सेठवाना के ग्रामीण आने वाले चुनावो मे वोट नहीं करेंगे एवं किसी भी राजनैतिक दल का सेठवाना गांव मे नहीं घुसने दिया जायेगा साथ हि चेतावनी देते हुए बताया की ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा।
ज्ञापन देने के लिए सेठवाना गांव के दिनेश शर्मा, दली चंद गुर्जर, चम्पा लाल लोहार, राम लाल गुर्जर, गहरी लाल लोहार, उदय लाल लोहार, शंकर गुर्जर, उदय लाल सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!