Invalid slider ID or alias.

भोपाल सागर- नगर पालिका वार्ड के सीमांकन की आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भोपालसागर। नगर पालिका क्षेत्र आकोला का एक मजरा जो की पूर्व में वार्ड नंबर 2 में था जिसको अभी नगर पालिका के सीमांकन के दौरान हमारे छोटे से मजरे को दो भागों में विभाजित कर दिया है जो कि न्याय संगत नहीं है वह पुरबिया का खेड़ा निवासी जो की शिक्षा का स्तर निम्न स्तर है जिससे कि चुनाव में मतदान करने में दुविधा होगी और मजरावासी मतदान करने से वंचित रहेंगे। यह है कि पुरबिया खेड़ा एक छोटा गांव है अगर इसको एक ही वार्ड में एक ही मतदान केंद्र पर मतदान कराया जाएगा तो मतदान अधिक से अधिक मतदान कर पाएंगे। अगर पुरबिया खेड़ा में एक वार्ड बनने के लिए नियम पूर्ण नहीं करता है तो हम पुरबिया खेड़ा मतदाताओं को हमारे समीप गांव गॉरियावास के साथ जोड़कर एक वार्ड बनाया जावे जो हम सभी मतदाताओं में मतदान करने में काफी आसानी रहेगी तथा मजरा कालबेलिया बस्ती जो कि नगर पालिका के राजस्व गांव भानिया खेड़ी में आती है वह पूर्व में भी कालबेलिया बस्ती व भानिया खेडी के वार्ड ही एक माजरा था उसे मजरा को कालबेलिया बस्ती और बनिया खेड़ी से मिलकर के वार्ड का परिसीमांकन होगा जो कालबेलिया बस्ती के मतदाताओं को भी मतदान करने में आसानी रहेगी और यह योचित्त होना पुरबिइया खेड़ा निवासी वार्ड का जो सीमांकन किया गया है यह सीमांकन गलत किया गया हैं। इस पर हम सभी पूर्बियाखेडा मतदान करता आपत्ति दर्ज करवाते हैं वह अगर हमारे वार्ड का परिसीमकन नहीं कराया जाता तो हम सभी मतदान करता मतदान का बहिष्कार किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी आप स्वयं प्रशासन की होगी अतः आप प्रशासन से हम पूरबिया खेड़ा निवासी मतदाताओं का निवेदन है कि हमें एक ही वार्ड में रखा जाए वह नजदीकी गांव गाडरीयावास के साथ जोड़ा जाए ज्ञापन में शंकर लाल नारायण लाल मोहनलाल नानालाल भगवान लाल ओंकार लाल हीरालाल प्रकाश चंद्र भेरूलाल गोपाल उदय प्रकाश जगदीश भेरू सोहन किशन लाल मोहनलाल आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!