वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आचार्य तुलसी बहुद्देशीय फाउंडेशन के एटीबीएफ द्वारा विशाल महिला रक्तदान शिविर का आयोजन संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने निर्देशन में एवं जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा व महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ व निंबाहेड़ा में किया गया जिसमें चित्तौड़गढ़ में 153 ओर निम्बाहेड़ा में 117 यूनिट तथा एटीबीएफ के दोनों शिविर में मिलाकर कुल 270 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।
एटीबीएफ के नगर अध्यक्ष नरेश आमेटा ने जानकारी देते हुए बताया कि निंबाहेड़ा में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल एवं अति विशिष्ट अतिथि निंबाहेड़ा एसडीएम चंद्रशेखर भंडारी पूर्व विधायक अशोक नवलखा, एसके राठौड़ जेके, डॉ जेएम जैन, नपा अध्यक्ष सुभाष शारदा, जिला उपप्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी थे जिन्होंने ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी, दुर्गेश लक्षकार, महिला नगर अध्यक्षा ज्योत्सना वीरवाल, कल्पना चेतावत, राजमल प्रजापत, मदन सोलंकी, कुलदीप नाहर सहित निम्बाहेड़ा एटीबीएफ नगर व महिला टीम ने अतिथियों का ऊपरना ओढ़कर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
आयोजित शिविर में महिला शक्ति में जोश और उत्साह देखा गया इस दौरान 288 महिलाएं पहुंची हालांकि अधिकांश महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी के चलते उन्हें निराश लौटना पड़ा जबकि 117 महिलाओं का रक्तदान हुआ, रक्तदान शिविर में विभिन्न संगठनों, विभिन्न समुदायों सहित दिव्यांग संगीता कुमावत ने भी रक्तदान किया वही शिविर में 98 महिला और बालिकाओं ने पहली बार रक्तदान किया जिसमें करीब 22 बालिकाएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही रक्तदान करने पहुंचे जिनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलक रही थी।
इस दौरान एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि इस संस्थान द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन करना और खासतौर पर महिला दिवस पर या अनूठा आयोजन वास्तव में जितनी तारीफ करो कम है उन्होंने महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ जीवन की कामना की।
अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।