वीरधरा न्यूज। भीलवाड़ा@ श्री पंकज पोरवाल।
भीलवाड़ा।रीको में स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में चुनाई का कार्य करते समय करंट लगने से श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक फैक्ट्री में कटर मशीन पर कार्य कर रहा था। इस दौरान मशीन के खुले वायर के टच होने और करंट लगने से इस श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया कि कारोई थाना क्षेत्र के कोचरिया निवासी हीरा लाल कुमावत पिता भंवर लाल कुमावत (38) पेशे से चुनाई का कार्य करता था। शुक्रवार को वो थाना क्षेत्र के रीको में एसबीआई बैंक के पीछे एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में चुनाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान शुक्रवार शाम को गीले फर्श पर कटर मशीन के खुले वायर की चपेट मी आने से उसे अचानक करंट लगा। करंट की चपेट में आने से हीरालाल बेहोंश हो गया। वहां मौजूद अन्य श्रमिक साथियों ने उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। रात होने शव का पोस्टमार्टम नही हो सका इसलिए शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया गया। प्रतापनगर थाना पुलिस ने आज जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।