वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण कोंग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ विक्रम जाट ने कहा कि महिला वर्ग को इस बजट से कुछ नहीं मिला है उनकी रसोई का बजट महंगाई से बिगड़ चुका है। इस बजट में महंगाई पर नियंत्रण को लेकर कोई उपाय नहीं किए गए हैं इससे उनमें निराशा है। करोड़ ग्रामीणों को रोजगार देने वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना को अधिक बजट की आवश्यकता थी उसे भी पूरा नहीं किया गया है। युवा किसान मध्यम वर्गीय परिवार तो इस बजट से काफी उम्मीदें थी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उम्मीदें धरी रह गई है। आम जनता की रसोई की एवं रोजमर्रा की कई वस्तुओं पर जीएसटी में छूट की उम्मीद थी वह भी पूरी नहीं हुई। चिकित्सा सुविधा इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई घोषणा नहीं की गई। बजट से आम जन के साथ देश के युवाओं, किसानों, महिलाओं में हताशा और निराशा भर गई है।