Invalid slider ID or alias.

गौशाला अध्यक्ष एवं समाजसेवी रायवाल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन।

 

वीरधरा न्यूज़।निंबाहेड़ा@ श्री अभिमन्यु।

निम्बाहेड़ा।स्थानीय शहर निंबाहेड़ा में स्थित श्री सांवरिया गौशाला संचालक अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल का जन्मदिन गौशाला में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंसीलाल रायवाल समाजसेवी एवं वरिष्ठ प्रबुद्ध सदस्यों की सूची में विशेष स्थान एवं महत्व रखने वाली शख्सियत साथ ही गौशाला में अपना पूर्ण तन मन समय देने वाले मानवता के धनी का आज जन्मदिन नगर के समस्त समाज जनों एवं प्रबुद्ध पदाधिकारी समाजसेवियों राजनीतिज्ञ व्यवसायिकों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 9 बजे बंसीलाल रायवाल को बग्गी में बिठाकर गौशाला बाजे गाजे के साथ लेकर गए जहां सभी समाज के वरिष्ठ युवा बुजुर्ग एवं समाजसेवियों तथा स्थानीय नगर के व्यवसाय कर्मियों ने बड़े धूमधाम के साथ परंपरागत तरीके से उनका स्वागत सम्मान किया गया जहां पर उन्हें माल्यार्पण कर ऊपरणा औढाकर साफा बंधवाकर श्रीफल शाॅल औढाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद गौशाला में अल्पाहार प्रतिभोज की व्यवस्था की गई जहां सभी स्वागतकर्ता बधाई देने आए मेहमान ने अल्पाहार भोजन का लाभ लिया इस दौरान स्थानीय नगर के श्री सांवरिया गौशाला में दिन पर बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा रहा।

Don`t copy text!